fbpx

70 पार करके भी थके नहीं बॉलीवुड के ये अभिनेता, आज भी फिल्मों में करते हैं काम!

आठ दिसंबर 1935 को जन्मे हिंदी सिनेमा के हीमैन कहे जाने अभिनेता धर्मेंद्र उम्र के इस पड़ाव पर भी अभिनय में सक्रिय है। धर्मेंद्र ने 25 साल की उम्र में साल 1960 में निर्देशक अर्जुन हिंगोरानी की फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। अब तक 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके धर्मेंद्र जी5 की सीरीज ‘ताज -डिवाइडेड बाय ब्लड’ के दोनों सीजन में शेख सलीम चिश्ती के किरदार में नजर आए। वह करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी एक खास किरदार में नजर आए। 88 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र का काम के प्रति जुनून देखने लायक है।
हिंदी सिनेमा के मेगास्टार अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव पर सबसे ज्यादा व्यस्त कलाकार हैं। 11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज( इलाहबाद) में जन्मे अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ के जरिए हिंदी सिनेमा में पदार्पण किया था। यह कहना गलत नहीं होगा कि अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के ऐसे अभिनेता है, जिनसे प्रेरणा लेकर हिंदी सिनेमा के कई सितारों ने इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम बनाया है। अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाई हैं। 80 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन पूरे जोश के साथ काम कर रहे हैं।
शिवाजी राव गायकवाड़ यानि साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत ऐसे सितारे हैं, जिनका हिंदी भाषी दर्शको के बीच भी बहुत बड़ा क्रेज है। 12 दिसंबर 1950 को बेंगलुरू (बंगलौर) में जन्मे रजनीकांत को फिल्मों में सबसे पहला मौका साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज निर्देशक के बालाचंदर ने तमिल फिल्म ‘अपूर्वा रागंगल’ दिया था। रजनीकांत ने अपने करियर में कई यादगार भूमिकाएं निभाई है। रजनीकांत के उम्र के अभिनेता या तो फिल्मों में चरित्र भूमिकाएं निभा रहे हैं या तो काम से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन 73 साल की उम्र में भी रजनीकांत फिल्मों में हीरो की ही भूमिका में नजर आते हैं।
अभिनेता नाना पाटेकर का वास्तविक नाम विश्वनाथ पाटेकर है। एक जनवरी 1951 को जन्मे नाना पाटेकर को फिल्मों में सबसे पहला मौका निर्माता-निर्देशक मुजफ्फर अली की फिल्म ‘गमन’ में मिला था, लेकिन उन्हें सही मायने में पहचान एन चंद्रा की फिल्म ‘अंकुश’ से मिली। इस फिल्म के बाद नाना पाटेकर ने फिर कभी पीछे मुड़कर मुड़कर नहीं देखा। हिंदी के साथ -साथ वह मराठी फिल्मों में भी खूब सक्रिय रहे है। 73 साल की उम्र में भी नाना पाटेकर फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Leave a comment

close
Thanks !

Thanks for sharing this, you are awesome !